आज़ दिनांक 06/12/2024 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डाक्टर अंबेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष श्री अनुज कुमार सिंह ने कहा कि अंबेडकर जी दलित चेतना के नायक एवं भारत के संविधान के निर्माण कर्ता के रूप में सभी को न्याय दिलाने वाले महापुरुष हैं इन्हीं की प्रेरणा से आज कांग्रेस भाजपा के तानाशाही सरकार के खिलाफ संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के दबे-कुचले लोगों लोगों के लिए पूरे जीवन संघर्ष करने से लेकर संविधान बनाने में और नेहरू जी के कैबिन में प्रथम कानून मंत्री के रूप में समाज के हितों के लिए बहुत काम किए जिससे आज सबको सामाजिक न्याय मिल पाती है।
पीसीसी डाक्टर पंकज गुप्ता जी ने कहा कि अंबेडकर जी दलित चेतना के वाहक और समाज में शिक्षा के प्रति भी बहुत जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई विपरीत परिस्थितियों में भी इतनी अच्छी पढ़ाई करके समाज को नई दिशा दी।
डाक्टर प्रतीक मिश्रा ने कहा कि यदि आप बाबा साहेब के संघर्षों से प्ररेणा लेते हैं तो आप निश्चित सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।
गोष्ठी को अवधेश पाल सिंह अमिरका कुरील शिवलाल जी डाक्टर हामिद खलीलुल्लाह, धर्मेन्द्र मिश्रा इबरार अहमद ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मोहम्मद जमील, सादुल्ला खान,विशाल कश्यप,फग्गू इज़हार लालसाहेब श्रीवास्तव, राजेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने