उतरौल नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कालेज में दिनांक 9, 10 दिसम्बर 2024 को वार्षिक इण्टर हाउस प्रतियोगिता का समापन बड़े ही धूम-धाम और हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 9, 10 दिसम्बर के कार्यक्रम का शुभारम्भ एजाज़ मालिक और स्कूल के अध्यक्षअब्दुर्रहमान के द्वारा फीता काटकर किया गया। सबसे पहला खेल टग ऑफ वॉर यानी(रस्साकसी) कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के बीच खेला गया। पहला मुक़ाबला सतीश धवन हाउस बनाम विक्रम सारा भाई हाउस तथा बीरबल साहनी हउस बनाम ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हाउस  का हुआ। जिसमे विक्रम सारा भाई ने हाउस फाइनल में पहुंच कर इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। दूसरी प्रतियोगिता 'खो'की हुई जो कक्षा 6 से 8 के छात्राओं के बीच खेला गया। जिसमें पहला मुक़ाबला विक्रम सारा भाई हाउस बनाम ए पी जे अब्दुल कलाम तथा सतीश धवन बनाम बीर बल साहनी के बीच खेला गया। जिसमें ए पी जे अब्दुल कलाम हॉउस ने फाइनल में पहुँचकर अपनी बाज़ी मारी। तथा तीसरा खेल म्यूजिकल चेयर का हुआ जो कक्षा 9 से कक्षा12 की छात्राओं की बीच खेला गया।  जिसमें कक्षा 9 में प्रथम स्थान पर सविता देवी
तथा द्वितीय स्थान पर अंजली पाण्डेय तथा तृतीय स्थान पर नायला वसीम रहीं।वहीं पर कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर अलीन तथा द्वितीय स्थान पर सृष्टि तथा तृतीय स्थान पर बिपाशा रहीं।कक्षा 11 में प्रथम स्थान पर महमूदा, द्वितीय स्थान पर जया सोनी तथा तृतीय स्थान पर शिफा बानो रहीं। कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर  शिफा आफरीन द्वितीय स्थान पर अंजली गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर सायमा बनो की कामयाबी रहीं।
अगला चौथा खेल 'रेस विद बॉल इन दा नीज़' का हुआ जो कक्षा 3 के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा खेला गया। जिसमे  प्रथम स्थान पर इक़रा, द्वितीय स्थान पर विराट तथा तृतीय स्थान पर सिदरा की जीत रहीं।
अगला खेल कक्षा 2 के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा खेला गया, जो कि 'रन विद स्पून इन माउथ' जिसमें प्रथम स्थान पर अब्दुल करीम द्वितीय स्थान परअहमद रज़ा, तथा तृतीय स्थान पर अल्फिया खान रहीं।
अगला खेल कक्षा 5 के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा खेला गया जो कि 100 मीटर रेस का, जिसमें प्रथम स्थान पर इरशाद खान द्वितीय स्थान पर अली तथा तृतीय स्थान पर अभिनव रहे।इसके बाद अगला खेल कक्षा 4 के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा खेला गया, जो कि 'थ्रो द बॉल इन दा गिलास' जिसमें प्रथम स्थान पर मनीष यादव, ज़हरा फातिमा द्वितीय स्थान पर आराध्य, विकास,तथा तृतीय स्थान पर अनस,रौनक रहे। अगली कड़ी में  200 मीटर की रेस का आयोजन किया गया।   जिसके अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्रों के द्वारा खेला गया, जो कि 200 मीटर रेस' जिसमें कक्षा 6 में प्रथम स्थान पर मोहम्मद कैफ  द्वितीय स्थान पर मोहम्मद आहिल खान तथा तृतीय स्थान पर मोहम्मद मुजाहिद ने अपनी-अपनी हासिल की। कक्षा 7 में प्रथम स्थान पर तौफ़ीक़ खान,द्वितीय स्थान पर आनवेद कुमार भारती तथा तृतीय स्थान पर अहमद हुसैनअंसारी रहे वहीं कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर ताज मोहम्मद
 द्वितीय स्थान पर विवेक कुमार तथा तृतीय स्थान पर अखिलेश वर्मा की जीत रहीं। उसके बाद कक्षा 9 से कक्षा 12 की छात्राओं के बीच 'रिवर्स रेस' का आयोजन हुआ जिसमें में प्रथम स्थान पर आस्था द्वितीय स्थान पर इस्मा फातिमा और तृतीय स्थान पर जिकरा इदरीसी की जीत रहीं। वहीं पर कक्षा10 में प्रथम स्थान पर क़ुतबुन्निशा, द्वितीय स्थान पर शिफा शाह तथा तृतीय स्थान पर रागिनी वर्मा रहीं,
कक्षा 11 में प्रथम स्थान पर मुस्कान,  द्वितीय स्थान पर फलक खान,तथा तृतीय स्थान पर प्राची मौर्या की जीत रहीं। वहीं पर कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर मह विश खान, द्वितीय स्थान पर हेरा रब्बानी खान, तथा तृतीय स्थान पर सौम्या शर्मा रहीं। अगले खेल में कक्षा  9 से कक्षा 12 के छात्रों के द्वारा 200 मीटर रेस का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 में प्रथम स्थान पर शिव प्रताप
 द्वितीय स्थान पर मोहम्मद कैफ तथा तृतीय स्थान पर दिव्यांश गुप्ता की जीत रहीं। वहीं पर कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर अदीब खान द्वितीय स्थान पर मज़हर हुसैन तथा तृतीय स्थान पर मोहम्मद अरशद ने अपनी-अपनी जीत हासिल की,कक्षा 11 में प्रथम स्थान पर गुलाम आवेस द्वितीय स्थान पर गुलज़ार खान तथा तृतीय स्थान पर फरीद की जीत रहीं। कक्षा12 में प्रथम स्थान पर हुजैफा रब्बानी द्वितीय स्थान पर सचिन सिंह तथा तृतीय स्थान पर दुर्गेश यादव रहे।  अगला खेल कक्षा यू, के, जी के होनहारों के द्वारा खेला गया जो  'कलेक्ट दा टॉयज इन दा बास्केट'जिसमे प्रथम स्थान पर मोहम्मद अर्श
 द्वितीय स्थान पर पल्लवी यादव तथा तृतीय स्थान पर मोहम्मद अयाज़ रहे। इस कार्यक्रम के अन्त मे कक्षा 1 के विद्यार्थियों के द्वारा 'जलेबी ईटिंग' नामक खेल खेला गया। जिसमें जलेबी खाते हुए प्रथम स्थान पर मोहम्मद इमरान, द्वितीय स्थान पर अहमद रज़ा, तथा तृतीय स्थान पर अभय की जीत रहीं।‌ सभी हाउसों में नम्बर एक पर ए पी जे अब्दुल कलाम हाउस रहा। इस कार्य क्रम के अन्त में मुख्य अतिथि नबी अहमद खान के द्वारा बच्चों को टॉफी,मेडल एवं सार्टि फिकेट वितरण कर सभी जीते हुए छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा प्रतियोगियों की प्रशंशा की गई। प्रधानचार्य ने छात्रों का मार्ग दर्शन कारते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न अंग है।इस कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के प्रबधंक  अंसार अहमद खान ने सभी जीते हुए छात्रों को आशीर्वाद एवं बधाई भी दिया, और उन्होंने बताया कि हारने वालों को निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है,हारने से भी हमें सीख मिलती है, कि जहां कमी रह गयी उसे पूरा करना चाहिए।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने