गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। यातायात माह के समापन पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा यातायात माह नवम्बर-2024 का किया गया समापन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय द्वारा यातायात कार्यालय अकबरपुर में यातायात माह नवम्बर-2024 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चलें कि प्रति वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी नवम्बर माह में उत्साह एवं उल्लासपूर्वक यातायात माह का आयोजन करते हुए विविध आयोजनों/कार्यक्रमों, नाटक नुक्कड़ो के माध्यम से आमजन व स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात सम्बन्धित सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात माह समापन समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय का क्षेत्राधिकारी नगर यातायात देवेन्द्र कुमार द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारीगण, स्कूली बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन को नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बताते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत में शुमार करें, जिससे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका समाज में अदा की जा सके । समापन समारोह के दौरान यातायात माह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा शील्ड प्रदान कर तथा बाइक सवार आमजन व्यक्तियों को हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा यातायात माह के दौरान जन जागरूकता में अपनी अहम् सहभागिता देते हुए विद्यालयी छात्र/छात्राओं के साथ जागरूकता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयी प्रबंधन तंत्र को धन्यवाद देते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी। जिस तरह जीवन जीने के लिए नियम बने हुए हैं ठीक उसी तरह सड़क पर चलने के लिये यातायात नियम है जिनका पालन कर जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की सफलता पर उत्साहवर्धन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय द्वारा बताया गया कि यातायात माह के दौरान चलाये गये जन जागरूकता अभियान का समाज में सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम मिल रहा है भविष्य में भी इसे सतत् रूप से जारी रखते हुए यातायात सुरक्षा व नियमों के प्रति जन-जन को जागरूक किया जायेगा तथा जानबूझ कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कड़ाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जायेगी।
उक्त यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी यातायात, विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान सबसे अधिक चालान करने वाला थाना कोतवाली अकबरपुर (प्रथम स्थान पर रहा है। (प्रभारी निरीक्षक बरिन्द्र बहादुर सिंह)
इस दौरान जनपद में सबसे अधिक चालान करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों का उप निरीक्षक प्रभारी यातायात जय बहादुर यादव (1100 चालान जनपद में प्रथम स्थान) मुख्य आरक्षी यातायात राजेश कुमार (1035 चालान जनपद में द्वितीय स्थान) मुख्य आरक्षी यातायात अशोक कुमार राय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान सृष्टि वर्मा कक्षा 9 डा० ए०के० पब्लिक स्कूल,दूसरा स्थान- साक्षी विश्वकर्मा बी०एन०के०बी० पी०जी० कॉलेज,
तीसरा स्थान- श्लोक यादव कक्षा 7 (मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल, चौथा स्थान अश्विन सिंह कक्षा 9 डोयेन इण्टरनेशनल स्कूल,पांचवां स्थान अंशिका प्रजापति कक्षा 8 मां ब्रम्हा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज,छठवां स्थान- तनु कक्षा 9 (डॉ0 अशोक कुमार स्मारक इण्टर कॉलेज,सातवां स्थान शिफत फातिमां बी०एस०सी० प्रथम डॉ० अशोक कुमार स्मारक पी०जी० कॉलेज,आठवां स्थान- वर्तिका पटेल कक्षा 8 डोयेन इण्टरनेशनल स्कूल,नवां स्थान- सपना भारती बी०ए० प्रथम वर्ष बी०एन०के०बी० डिग्री कॉलेज,दसवां स्थान शहरीन बानों कक्षा 4 मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल अंबेडकर नगर को सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know