उतरौला बलरामपुर टेंडर हुए लगभग डेढ़ साल के बाद भी गांधी नगर वार्ड नं 3 के मलिन बस्ती से शहर पनाह नाले का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही हो सका है। जल निकासी न होने से वार्ड के निवा सियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभासद राजकुमार ने मुख्यमंत्री को एक शि कायती पत्र भेजकर जनहित में कार्य कराए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में राजकुमार सभा सद ने कहा है कि लगभग डेढ़ साल पूर्व में सारथ बाल्मीकि के घर से पिपलेश्वर महादेव मन्दिर होते हुये शहर पनाह नाले के निर्माण की निविदा हुई थी, और कार्य को अब्दुल मन्नान ठेकेदार के द्वारा आवं टित किया गया था। नाले का निर्माण न होने जल निकासी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों को काफी सामना करना पड़ता है निर्माण न होने पर सम्बं धित ठेकेदार से कई बार मौखिक रूप व नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी उतरौला से कई बार कहा गया, लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की गई। सभासद ने यह भी आरोप लगाया है कि अधिशाषी अधिकारी के तानाशाही रवैये के चलते अभी तक ठेके दार के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नही की गई है। सभासद ने इस प्रकरण की जाँच करा कर सम्बंधित ठेकेदार व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know