देहरी पूजन के लिये मथुरा जा रहे जत्थे को पुलिस प्रशासन ने रोका
अखण्ड आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को कार्यकर्ताओं के साथ आज होना था रवाना
लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन के लिये मथुरा जा रहे कार्यकर्ताओं के जत्थे को आज यहां पार्टी मुख्यालय कुर्सी रोड पर पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। मालूम हो कि कल छह दिसम्बर को प्रात: 11 बजे श्रीकृष्ण जन्म भूमि के मुख्य द्वार की देहरी पर यमुना जी के जल को अर्पण कर पूजन करने की घोषणा की है और जिसमें अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप पर देहरी पूजन कर शौर्य दिवस मनाने के लिये देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ताओं को पहुंच रहै। इसी क्रम में आज कुर्सी रोड स्थित अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मथुरा के लिये रवाना होना था, इससे पहले ही यहां कार्यकर्ता इकट््ïठे होते उससे पहले ही पुलिस प्रशासन दर्जनों अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने पार्टी मुख्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया और मथुरा निकलने की तैयारी कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को देहरा पूजन में शामिल होने से रोक दिया। जिससे वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया औरे जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन के रोके जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि प्रशासन भले ही मुझे और लखनऊ और आसपास के कार्यकर्ताओं को मथुरा जाने से भले ही रोक दिया हो लेकिन देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मथुरा पहुंच रहे कार्यकर्ताओं को मथुरा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में देहरी पूजन करने से प्रशासन रोक नहीं सकता। मथुरा रवाना होने वालों में प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा महादेव, राष्ट्रीय नेता सिद्घार्थ दुबे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवतास्तव राष्ट्रीय मंत्री राकेश दत्त मिश्रा महिला मंडल अध्यक्ष अनीता तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री त्रिवेदी ने कहा देहरी पूजन कार्यक्रम हर हाल में सफल होने का भरोसा जताते हुये कहाकि मुगल शासनकाल में तोड़े गये लाखों मन्दिरों में एक श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी राम मन्दिर की तरह जल्द ही मुक्त होगा।
अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें मोबाइल नम्बर :
6393181993
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know