मथुरा। आज भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत मढ़ौरा गांव में संगठन विस्तार को लेकर हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान बच्चू सिंह ने की पंचायत में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा किसानों को संगठित होने की आवश्यकता है क्योंकि शासन और प्रशासन किसाने की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस समय आपने देखा होगा किसानों को समय पर डीएपी खाद शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके चलते किसानों को नकली खाद वह भी ब्लैक में लेना पड़ा सिंचाई के लिए बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है नहर बम्बो में पानी नहीं है गोवंश इतनी तादात में हो चुके हैं कि किसानो की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जंगली सूअर इनकी तादाद भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने बताया कि अगर हम सभी किसान मजदूर व्यापारी संगठित होंगे तभी अपनी जायज मांगों को शासन प्रशासन से मानवा पाएंगे और जल्द ही भारतीय किसान यूनियन भानू मथुरा जनपद में वृहद आंदोलन करेगी पंचायत में आज सबकी सर्वसम्मति से अमित अग्रवाल जी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया अमित अग्रवाल जी ने पंचायत में बताया संगठन द्वारा मुझे जो दायित्व सोपा गया है उसका में पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वाह करूंगा और किसान मजदूर और व्यापारियों की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष उठाता रहूंगा पंचायत में आज मुख्य रूप से जगदीश रावत ठाकुर रीत राम सिंह चौधरी मानसिंह हरिओम अग्रवाल गुड्डा मास्टर मेघ श्याम सत्य प्रकाश शर्मा गिर्राज हवलदार जी पुष्पेंद्र हवलदार पप्पू मंत्री डॉ राम रतन राजस्थान तोमर दीपक तोमर अवतार सिंह भरंगर रणधीर सिंह आदि सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।
किसानों को संगठित होने की आवश्यकता क्योंकि शासन और प्रशासन किसाने की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं:हरेश ठेनुआ
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know