जन जागरुकता हेतु पल्स पोलियो रैली को सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 


गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। पल्स पोलियो महाअभियान 08 दिसम्बर 2024 के जन जागरुकता हेतू आज दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को प्रातः 9.00 बजे पल्स पोलियो रैली का आयोजन सामु०रवा०केन्द्र अकबरपुर से किया गया जिसमे डा० राजकुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया उक्त अवसर पर डा०सी०पी० वर्मा चिकित्सा अधिकारी डा० गौरी पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी, डा० प्रियंका क्षत्रिय चिकित्सा अधिकारी, विकास श्रीवास्तव वी०सी०सी०एम यू०एन०डी०पी०. श्रीमती आरती यादव डी०एम०सी० यूनीसेफ, डा०आशू सिंह एस०एम०ओ डब्लू०एच०ओ, श्री संजय कुमार रदा० शिक्षा० अधिकारी, पारसनाथ डी०वी०एस०एम, श्री पवन वर्मा बी०पी०एम०, श्री रमेश यादव ए०आर०ओ०, शाहिद कमर बी०सी०पी०एम, हिमांशू, गौरव, कीती यादव अध्पापक, रमेश वर्मा अध्यापक के साथ-साथ आशायें व प्रा०वि० अकबपुर के बच्चे उपस्थित रहें। रैली सामु०स्वा० केन्द्र० अकबरपुर से निकाल कर पुरानी तहसील तिराहा होते हुये मीरानपुर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुये पुनः सामु०स्वा०केन्द्र० अकबरपुर में आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को कल बूथ दिवस पर ही अधिकाधिक संख्या में दवा पिलाने का अपील किया गया जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त सभी ब्लाको में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है।

दिनांकः 08 दिसम्बर 2024 को बूथ दिवस पर 1752 बूथो के माध्यम से जनपद के 305580 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी तथा दिनांकः 09 दिसम्बर 2024 से 13 दिसम्बर 2024 तक 689 टीमो द्वारा बूथ पर दवा पीने से वंचित बच्चों को घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जाएगा। बूथ एवं घर-घर अभियान के बावजूद वंचित बच्चों को दिनांकः 16.12.2024 को बी टीम के माध्यम से आच्छादित किया जाएगा ।

जिला अधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर द्वारा दिनांकः 08 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे स्थान ब्लाक टाण्डा, अम्बेडकरनगर मे बच्चों की दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा ।

कृते-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने