उतरौला बलरामपुर पीड़ित प्रार्थिनी शाहीन बानो पत्नी निसार अहमद शाह निवासी मोहल्ला सुभाष नगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने उपजिला धिकारी उतरौला को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 1907/0073 हेo ग्राम उतरौला ग्रामीण मे स्थित है। प्रार्थिनी के बैनामे की भूमि है। पीड़ित प्रार्थिनी के पति निसार अहमद शाह पुत्र मोहम्मद इब्राहिम शाह निवासी ग्राम परवलिया मुस्ताक़म डीह थाना कोतवाली डुमरियागंज जिला सिद्वार्थ नगर के नाम दर्ज कागज़ात है।इसका वाद हद बरारी रक्बा को अलग कर सीमांकन चिन्ह व निशाना देही करने के बाद पत्थर नसद भी लगा दिया गया था, किन्तु विपक्षी गण मसूद अली पुत्र बब्बन निवासी ग्राम रुस्तम नगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने अपने दंबगई और गुण्ड ई के बल बूते पर अतिक्रमण कर प्रार्थिनी के गाने पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। पीड़ित प्रार्थिनी अपने न्याय के लिए काफी दौड़-भाग कर रही है। किन्तु कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित प्रार्थिनी हैरान व परेशान है। ऐसी दशा में विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई कर अवैध निर्माण कार्य को रोक वाना जाना नितांत आवश्यक है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know