सरकार के ज़ुल्म, सितम व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाह्न पर 18 दिसम्बर 2024 को विधान सभा का घेराव करने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्य कर्ताओं को खली लुल्लाह हॉस्पिटल पर देर रात्रि में पुलिस ने पहुंचकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर लिया गया है।
पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद शाह एडवोकेट ने शायरी के माध्यम से कहा कि मै डरा नहीं,मैं झुका नहीं,मैं छुप छुपा के खड़ा नही,जो डटे हुए हैं मुहाज पे,मुझे उन सफो में तलाश कर। इस अवसर पर डाक्टर हामिद खां उर्फ खलीलुल्लाह, साथ अशरफ़ खान, सुजा उददीन उर्फ भूर्रे खां, मंजूर कुरैशी,आमिर खान, आविद अली शाह, तुराब शाह, मुशाहिद रजा एडवोकेट सहित तमाम कार्यकताओं को लखनऊ में आयोजित विधान सभा घेराव में जाने रोका।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know