अधिकारियों के नाम पर घूस मांगने वाले सभासद पति के द्वारा अधिवक्ता के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की अगुवाई में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार से मिलकर घूस मांगने के आरोपी सभासद के पति ऐमन रिजवी के गिरफ्तारी की मांग की गई है।

 संघ को दिए गए लिखित सूचना में पीड़ित अधिवक्ता आशीष कुमार कसौधन ने बताया कि घूस मांगने के आरोपी सभासद के पति ऐमन रिजवी के द्वारा गुरुवार की रात्रि में उतरौला विकास समिति के नाम से संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप में मेरे बारे में अपमान जनक व असहनीय टिप्पणी करके एक रिकॉर्डडेड ऑडियो भेजा गया। जिसमें मेरे विधि व्यवसाय पर भी आपत्तिजनक व अपमा नित करने वाली टिप्पणी भी की गई है। बार संघ को सूचना मिलने पर नाराज अधि वक्ताओं ने अध्यक्ष प्रहलाद यादव के अगुवाई में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।अधिवक्ता ओं ने अपर जिलाधि कारी से पूर्व में तहसील दार के द्वारा दर्ज करायें गए, मुकदमे में आरोपी ऐमन रिजवी के गिरफ्ता री की मांग की गई है। मांग यह है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह इसी तरह का ऑडियो वीडियो वायरल करके तहसील की शांति व्यवस्था को बिगाड़ सकता है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यह आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य हों जायेंगे। ज्ञापन में महामंत्री अमित श्रीवास्तव,मार्कण्डेय मिश्रा,राजन श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह,राम सिंह,अखिल श्रीवास्तव, विनीश गुप्ता,दीपक गुप्ता,सर्वेश जयसवाल, सुमित कुमार श्रीवास्त व, बृजेश कुमार वर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, शहबाज फजल खान, प्रवेश कुमार गुप्ता, सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने