सी.एम.एस. चौक कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ, 1 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित ‘वार्षिक समारोह’ में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि श्री रतन संजय, आई.पी.एस., इन्सपेक्टर जनरल (आई.जी.), सशस्त्र सीमा बल, ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रतन संजय, आई.जी., सशस्त्र सीमा बल, ने अपने संबोधन में अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। श्री रतन संजय ने आगे कहा कि बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए, यही बच्चे आगे चलकर समाज के अच्छे नागरिक सिद्ध होंगे। समारोह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के साँस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह छात्रों के विकास में बेहद उपयोगी है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. का सदैव से यही प्रयास है कि हम सभी एक स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल विश्व समाज के नव-निर्माण में योगदान दे सकें। प्रो. किंगडन ने छात्रों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है।

समारोह का शुभारम्भ ‘स्कूल प्रार्थना’ सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि छात्रों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इसके अलावा, समूह गान, लोकनृत्य, ऐरोबिक्स, कथक, योगा, लघु नाटिका आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को गद्गद् कर दिया एवं एकता, शान्ति, सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अनूठा चित्रण प्रस्तुत किया। इसके अलावा, छात्रों ने वर्ल्ड पार्लियामेन्ट के शानदार प्रस्तुतीकरण द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था की स्थापना पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। उन्होंने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि भावी पीढ़ी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने हेतु सदैव तत्पर रहें।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने