विकास खण्ड श्रीदत्तगज के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन(महात्मा टिकेट)के सहयोगी भारतीय मजदूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी) के लेटर पैड पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने किसान साथियों के साथ जिलाधिकारी बलरामपुर को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन ज्वाइन विकास खण्ड अधिकारी मोहित कुमार दूबे श्रीदत्तगंज को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गत वर्ष में चल किसान आन्दोलन को देखते हुए किसानों से अविलम्ब वार्ता किया जाना आवश्यक है। संगीता देवी पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम मुजहनी पुरे वंशी के निवासी हैं।ये गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते हैं गरीब होने के कारण से प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं।जिसके सम्बन्ध में कई बार विकास खण्ड अधिकारी को अवगत कराया गया परन्तु आज तक आवास की सूची में  नाम तक अंकित नहीं हुआ है।इस पर जांच कराकर पात्रता के आधार पर प्रार्थी को आवास दिलाया जाए।गत वर्ष  विकास खण्ड श्रीदत्तगज में लघु सिंचाई मुख्यमंत्री निशुल्क बोरिंग योजना अन्तर्गत जो बोरिंग दिया जाता है उसका मजदूरी नहीं दिया गया है मजदूर किसानों की मजदूरी दिलाया जाए। रामपुर बगनहा में सामुदायिक शौचालय का ताला की वर्षों से  नहीं खुला है और बाहर से साफ-सफाई करके पैसे भी ग्राम सभा स्तर पर खारिज कर दिया जाता है। जिससे ग्रामीण की महिलाओं और पुरुषों को मजबूरन शौच के लिए इधर उधर जाना पड़ता है। इसलिए शौचालय का खुलवाया जाना नितांत आवश्यक है। श्रीदत्तगंज बाजार में बीज गोदाम का पैमाइश कराकर बाउंड्री वॉल कराया जाएं। इन सभी समस्याओं को अतिशीघ्र निस्तारण कर मुझे अवगत कराया जाएं। इस अवसर पर राजकुमार, बच्छराज वर्मा, रवि सिंह, हरिद्वार यादव, सियाराम मोर्या,बालक राम सहित तमाम किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने