बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौतें और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तंबाकू सेवन है। विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवाते हैं । सात सेकंड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। लगभग हर साल 9 लाख भारतीय तंबाकू सेवन से मरते हैं , जो की  टीबी, एड्स और मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। प्रतिदिन  लगभग 2200 से अधिक भारतीय तंबाकू सेवन के कारण मरते हैं। भारत में कैंसर से मरने  वाले सौ रोगियों में से चालीस तंबाकू के प्रयोग के कारण मरते हैं । लगभग 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों में होते हैं। धूम्रपान के अलावा तंबाकू सेवन के कई प्रकार है जैसे जर्दा ,खैनी , हुक्का ,गुटका तंबाकू युक्त मसाला आदि हैं। तंबाकू सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है और तंबाकू सेवन करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगों से पीड़ित हो जाता है। तंबाकू सेवन से न केवल कैंसर होता है बल्कि हृदय रोग ,मधुमेह ,टीबी ,लकवा, दृष्टिहीनता और फेफड़ों के रोग एवं सांस संबंधी बीमारी होता है। कैंसर के एक मरीज पर लगभग 10 से 15 लख रुपए का खर्चा आता है और उपचार के लिए उन्हें कर्ज भी लेना पड़ता है । यहां तक उन्हें अपना घर बार एवं खेत खलिहान भी बेचना पड़ता है और अपने परिवार को आर्थिक विपत्ति में डाल देता है। कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को असहनीय  दर्द होता है एवं रोगी तड़पता है ,जिसके कारण परिवार के लोग भी परेशान होते हैं। धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है। इस सबसे बचने के लिए हमें आज से ही तंबाकू को छोड़ने का शपथ लेना होगा आइए हम यहां सब यह शपथ लें कि हम धूम्रपान और तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। हम अपने बच्चों एवं समाज को तंबाकू से दूर रखेंगे एवं समाज को होने वाली क्षति से बचाएंगे। हम तंबाकू कंपनियों से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं लेंगे और ना ही उन्हें सहयोग करेंगे। तंबाकू का शौक - किस्तों में मौत, आईए जीवन चुने , तंबाकू नहीं। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को तंबाकू निषेध का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला , अपर मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, चिकित्सा अधिकारी ऋषि श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सूर्यमणि त्रिपाठी,नसीम एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक गण उपस्थित रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने