उतरौला बलरामपुर तहसील उतरौला के किसानों को इस समय गेहूं के बीज,उर्वरक और कृषि सम्बंधित अन्य आवश्यक साम ग्रियों की भारी कमी होने के कारण से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रबी की फसल की बुआई का समय समाप्त होने के कगार पर है,लेकिन किसानों को जरूरी संसाधन न मिलने से उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है। विकास मंच के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और किसानो के हितैषी आदिल हुसैन, ने वर्तमान प्रदेश के सचिव,यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के,देवीपाटन मंडल-गोण्डा मंडलायुक्त को एक पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं को तत्काल हल करने की अपील की है। उन्होंने किसानों को कृषि गोदामों पर आधार कार्ड जमा करने के बावजूद भी गेहूं के बीज नहीं मिल पा रहे। कई किसान लम्बी लाइनों में खड़े होने के बाद भी निराश होकर लौट रहे हैं। वहीं पर बाजारों में मिलावटी बीज महंगे दामों पर बेचे जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।डी ए पी और यूरिया जैसी जरूरी खाद की भारी किल्लत होने के कारण से। समितियों पर खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान बाजारो में महंगे दामों पर इसे खरीदने को मजबूर हैं। काला बाजारी से किसानों की परेशानियां बढ़ रही हैं।समितियों पर धान खरीद प्रक्रिया धीमी हो गई है। बिचौलिए किसानों से कम दामों पर उत्पाद खरीदकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। गन्ना किसानों को इटई मैदा के बजाज चीनी मिल और गन्ना समितियों से भुगतान में देरी हो रही है। पिछला बकाया न मिलने से वे बुआई के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में असमर्थ हैं। श्री हुसैन ने प्रशासन से आग्रह किया है कि किसानों की समस्याओं पर तुरन्त ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की समस्याएं अनदेखी होने से वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन को त्वरित इस पर कदम उठाना चाहिए ताकि किसान अपनी अगली फसल के लिए तैयारी कर सकें।"
उन्होंने चेतावनी देते हुए कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो इसका असर किसानों की आर्थिक स्थिति और पूरे कृषि क्षेत्र पर पड़ेगा।
किसान हितों के लिए समर्पित आदिल हुसैन ने यह अपील की है कि प्रशासन आवश्यक कदम उठाकर गेहूं के बीज,उर्वरक और बकाया भुगतान की समस्याओं को हल करे, ताकि किसानों की समस्याएं समाप्त हो सकें, और वे बुआई के साथ साथ किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know