शनिवार को उतरौला के एम जे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में डायरेक्टर सैय्यद समीर रिजवी की देखरेख में एक भव्य बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेले में स्कूल के व्योम दीप,समर कौशल सूर्यांश,मेहर,बतूल, अरीब,अंशिका,देवांश, राशिद,यश,अली,जफर श्रद्धा, देव गुप्ता, आदर्श गुप्ता,आशुतोष, दीपांशी,आदित्य, हर्षित,छवि,अरिन, हुसैन,अब्बास,असद, हस्सान,मनोज समेत अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा पॉपकॉर्न,कॉटन कैंडी,पानी पुरी,मैगी, मोमोज,समोसा,चाट, कोल्डड्रिंक,आइस क्रीम, सैंडविच,चाऊ मीन,पास्ता,फ्राइड राइस,मंचूरियन,दही जलेबी,छोला भटूरा, वेज रोल,वडापाव, भेलपुरी,पेस्टी,लेमन टी, चिप्स चाट, ब्रेड पकोड़ा,फीड द क्लाउन,रिंग टॉस, क्लिक द कॉइन,लकी व्हील्स,बैलून शूटिंग, हिट द मटका,टायर टॉस,ट्राई योर लक, मिकी माउस समेत लगभग तीस काउंटर लगाए गए थे। सभी काउंटर पर छात्र- छात्रा ओं के द्वारा बनाए गए पकवान,व्यंजन व फास्ट फूड का विक्रय किया जा रहा था। बाल मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।टोकन काउंटर से टोकन खरीद कर अभि भावक एवं बच्चे स्वादिष्ट पकवान व अन्य व्यंजनों का आनन्द ले रहे थे। तो वहीं बहुत सारे बच्चे व अभिभावक लकी ड्रा कूपन खरीद कर अपनी किस्मत को आजमा रहे थे।डायरेक्टर समीर रिजवी ने बताया कि भव्य बाल मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरं जन,छुपी प्रतिभा,कला व स्वरोजगार करने के अवसर पर तलाश करना। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस भव्य बाल मेला का आयोजन में प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी, सिज्जू रिज्जवी,कायम मेहंदी,मीसम अब्बास, हर्षिता श्रीवास्तव, प्रिस कुमार मिश्रा,,फसीहु द्दीन खां, रविन्द्र कुमार, मुकेश,मनोज का सराहनीय सहयोग रहा। बच्चों समेत भारी संख्या में अभिभावकों ने भव्य बाल मेला का आनन्द लिया।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने