राजकुमार गुप्ता मथुरा।वृंदावन कान्हा माखन पब्लिक स्कूल परिवार के द्वारा आज रूकमणि विहार वृंदावन शाखा के सफलतापूर्वक 18 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उल्लास वर्षिकोत्सवों का आयोजन कान्हा माखन पब्लिक स्कूल रूकमणि विहार वृंदावन ओमेक्स में आयोजित कर रहा है।
वार्षिक उत्सव में एक हजार छात्र छात्राएं अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया विद्यालय में नृत्य व संगीत के माध्यम से समाज में जनता तक पहुंचाने का यथोचित प्रयास किया।
गणेश वंदन रास गरबा हॉरर डांस म्यूजिक कॉन्सेप्ट एवं फैशन शो इत्यादि के माध्यम से नृत्य शैली विशेष संस्कृति का परिचय, सुर ताल राग नृत्य के संगीत के शुरू की ज्ञान के द्वारा हिंदू देवी देवताओं के प्रति आस्था प्रदर्शित से की गई एवं बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, विद्यालय में गत वर्षो में किए गए कार्यक्रमों की एक झलक दर्शाई गई।
कार्यक्रम की श्रृंखला में रविंद्र बाबू डी आई ओ एस श्री फूलडोल जी महाराज नवल गिरी महाराज, प्रदीप माथुर लक्ष्मी गौतम एव मुकेश सारस्वत इत्यादि गण मान्य वरिष्ठ अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य किरण शर्मा ने विद्यालय परिवार की उपलब्धियां एवं नवीन योजना के क्रियान्वन पर प्रकाश डाला साथ ही अन्य शाखों से उपस्थित करने प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सुनील अग्रवाल अमित अग्रवाल मनीष अग्रवाल पुनीत अग्रवाल सुमन अग्रवाल शुभम अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल आकाश अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल एवं ललित अग्रवाल एवं खाना माखन परिवार के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know