संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की सभी तहसीलों में हुआ आयोजित
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकरनगर दिनांक 07 दिसंबर 2024। शासन के मंशानुसार जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्ता परक निस्तारण सुगमता से सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सभी तहसीलों में जिलाधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां पर जिलाधिकारी ने एक–एक करके प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान कुछ मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता परक निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जलालपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि, सिंचाई, राजस्व, पेंशन, शिक्षा, विकास, नलकूप, पुलिस, विद्युत आदि विभागों से सम्बन्धित कुल 100 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जनता दर्शन, आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें। शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य/फरियादियों की छोटी या बड़ी प्रत्येक समस्या को गम्भीरता से सुने और धरातल पर शिकायतों का निस्तारण कर समय सीमा के अन्तर्गत ही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरासत, नामांतरण, बटवारा, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण एवं पैमाइश आदि से जुड़े मामलों का नियमानुसार तय समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्ता परक निस्तारण करने तथा स्पष्ट आख्या आइजीआरएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि को राजस्व न्यायालयों पर लंबित राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता की सभी शिकायतों को प्राथमिकता एवं गम्भीरता से सुनें तथा समयबद्ध एवं गुणवत्ता परक निस्तारण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी), उप जिलाधिकारी जलालपुर पवन कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राज कुमार, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार जलालपुर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार तहसील भीटी में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता तथा उप जिलाधिकारी भीटी के समक्ष कुल 49 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमे से 02 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारित कर दिया गया तथा शेष 47 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा के समक्ष 35 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इन सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी आलापुर के समक्ष कुल 76 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष 70 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।
तहसील अकबरपुर मे संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर के समक्ष कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 04 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 68 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know