कुदरत के हाथों से बनीं
हर चीज़ को जोहार
कुदरत के हाथों से बनीं
हर चीज़ को जोहार
अंधेरों को जोहार
उजालों को जोहार
ज़ै ओर ज़व़र को जोहार
प्रेम ओर प्रित को जोहार
उठती हुई समन्दर की
मौजों को जोहार
हर लेहेर को जोहार
कुदरत के हाथों से बनीं
हर चीज़ को जोहार
फूलों को पत्तों को
बेल ओर वूंटों को
कली को फूल को
तितली को भंवरों को जोहार
कुदरत के हाथों से बनीं
हर चीज़ को जोहार
गुल को जोहार
गुलशन को जोहार
आसमानों से टप-टप
टपकती बारिश की
बूंदों को जोहार
खिलती धूप को जोहार
लहरा कर चलतीं
हवाओं को जोहार
सुरमाई शाम को जोहार
चिराग़ों को जोहार
आसमान में चमकते
चांद सितारों को
तारों को चांदनी को जोहार
कुदरत के हाथों से बनीं
हर चीज़ को जोहार
ज़ै ओर ज़व़र को जोहार
प्रेम ओर प्रित को जोहार
बीएल भूरा भाबरा जिला अलीराजपुर मध्यप्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know