उतरौला बलरामपुर पीड़ित प्रार्थी अनिल कुमार पुत्र राम नारायन निवासी मोहल्ला सुभाष नगर तहसील व थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने जिलाधिकारी बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि श्रीमती मंगला देवी पत्नी सन्तराम निवासी ग्राम इमिलिया बनघुसरा थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ने दिनांक 20/02/2020 को भूमि की गाटा संख्या 351ग मिo/o1480 हेoका बैनामा लिया गया था। जिसका प्रार्थी ने अपने जमीन की पैमाइश करने के लिए सरकारी फीस चालान द्वारा जमा करके गाटा संख्या 351ग का हदबरारी होकर पत्थर नस्ब भी हो चुका है। जिसकी नकल की छाया प्रति प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। प्रार्थी विगत चार वर्षो से उक्त गाटा संख्या पर खेती बारी का अनवरत रूप कर रहा है। लेकिन प्रार्थी जब गेहूं का फसल की बोवाई अपने खेत की जोताई करने के लिए अपने खेत पर गया,तो तहसील के कर्मचारी प्रमोद कुमार पुत्र राम दुलारे निवासी मोहल्ला रफ़ी नगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने जबरन अपने गूर्गो के साथ पहुंचकर खेत की जोताई नहीं होने दे रहे हैं,और खेत को जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिससे प्रार्थी के खेत की जोताई और गेहूं की बोवाई का कार्य में विलम्ब हो रहा है। प्रार्थी के प्रार्थना पत्र सहानभूति पूर्वक विचार करके इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का नितांत आवश्यक है।
उतरौला बलरामपुर- पीड़ित ने न्याय के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार
Sangharsh
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know