अंबेडकर नगर ÷ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर भाजपा ने जन्म शताब्दी समारोह मनाने की घोषणा किया है। पूरे जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेई से संबंधित प्रदर्शिनी लगा कर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी की उपस्थिति,भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता और कार्यक्रम संयोजक सुरेश कन्नौजिया की संचालन में गोष्ठी आयोजित किया गया।
अटल जन्म जयंती शताब्दी समारोह के अंतर्गत हुए गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी ने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उपस्थित सभी को बधाई देते हुए कहा कि अटल जी कोई सामान्य पुरुष नहीं थे।वह देश भक्त नेता के साथ ही देश के प्रति अटूट समर्पण के प्रतिमूर्ति थे। कहा कि अटल जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में अमेरिका की भारी विरोध के बाद भी पोखरण में परमाणु परीक्षण कर देश को परमाणु हथियार सम्पन्न देश की श्रेणी में खड़ा किया। कहा कि अटल जी ने अमेरिका की प्रतिबंधों का डट कर सामना कर भारत को विश्व पटल पर शक्तिशाली देश बनाया। गांवों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने वाले प्रधानमंत्री सड़क योजना और देश को चारों दिशाओं से जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की आधारशिला अटल जी ने रखा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी के विकास और जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाते हुए हर गांव में बिजली,प्रधानमंत्री आवास,किसान सम्मान निधि सहित सैकड़ों जनहित की योजनाओं को संचालित किया। कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम अटल जी की संगठन के कार्यकर्ता हैं जो विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी मुख्य अतिथि सहित अभी का स्वागत करते हुए कहा कि अटल जी चार दशकों तक संसद के सदस्य रहे। अटल जी देश के पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को निर्विघ्न रूप से पूरा किया।अविवाहित रहकर उन्होंने देश और समाज की सेवा किया। देश सेवा की भावना और समर्पण अटल जी से सीखना चाहिए।
गोष्ठी में आए मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के जिला सह संयोजक दीपक तिवारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।गोष्ठी को एम एल सी डॉ हरिओम पाण्डेय,पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह,कपिल देव वर्मा,रमा शंकर सिंह,विधायक धर्म राज निषाद,पूर्व विधायक अनीता कमल, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू ने संबोधित किया। मुख्य रूप से डॉ राना रणधीर सिंह,रमेश चंद्र गुप्ता,बाबा राम शब्द यादव,दिलीप पटेल देव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,चंद्रिका प्रसाद,विनय पाण्डेय,पंकज वर्मा,सुनील पासवान,शाश्वत मिश्र,राम किशोर राजभर,प्रदीप मिश्रा रिंकू,विजय विश्वकर्मा,बजरंगी पाठक,नंद कुमार तिवारी राना,गौरव श्रीवास्तव,डॉ धीरेंद्र सिंह,सतपाल पटेल,शशि द्विवेदी,ललित मोहन श्रीवास्तव,अतुल मिश्र,अमित सिंह, घिसियावन मौर्य,मनोज गुप्ता,शिव पूजन राजभर,ज्ञान कुमार मोदनवाल, अरविंद सिंह डिंपू,अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know