जौनपुर। श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना, जयकारों से गूंज उठा नगर

प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने नगर आयुक्त अयोध्या को दर्शन कराने की सौंपी जिम्मेदारी 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सर्व वैश्य समाज के दो सौ से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुआ। अयोध्या के नगर आयुक्त को दर्शन कराने की जिम्मेदारी जौनपुर के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने सौंपा है। राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने प्रभारी मंत्री का आभार जताया है।

सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य, मुख्य सलाहकार आलोक कुमार गुप्ता पिंटू , सलाहकार इंजी उमाशंकर गुप्ता व महिला मंडल अध्यक्ष सुमन जायसवाल ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चारण के साथ चारों बसों को भगवान श्री राम ध्वज दिखाकर रवाना किया। सर्व वैश्य समाज के द्वारा इस यात्रा में चार बसों से नई बाजार, कटरा, साहबगंज , गल्ला मंडी, सब्जी मंडी,अंजही,नईगंज,गुड़हाई ,प्रतापगढ़ व स्टेशन रोड के महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों व बच्चों समेत दो सौ से अधिक लोगों को अयोध्या ले जाकर भगवान श्री राम मंदिर, हनुमान गढ़ी , सरयू घाट, राम की पैड़ी, दशरथ महल और अन्य महत्वपूर्ण स्थान के दर्शन कराया जाएगा। श्रद्धालुओं का जत्था मोहल्ला साहबगंज से नगर के मुख्य मार्ग जाते समय नगर की महिलाओं ने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।सर्ववैश्य समाज के मुख्य सलाहकार आलोक गुप्ता व इंजी उमाशंकर गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री व जौनपुर प्रभारी मंत्री एके शर्मा को पत्र माध्यम से भगवान श्री राम अयोध्या दर्शन के लिए गुहार लगाई थी। पत्र को संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने नगर आयुक्त अयोध्या को सर्ववैश्य समाज श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन एवं समुचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्रीराम जी की जयकारों से समूचा कस्बा गूंज उठा।इस अवसर पर भोजवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आजाद,अध्यक्ष राजकुमार नेता, संदीप केसरी, राजीव ऊमरवैश्य, राजकुमार जायसवाल, मनीष केसरी, जगदंबा जायसवाल, आशीष ऊमरवैश्य, संदीप कसेरा, रंजीत गुप्ता, सुरेश सोनी, विक्की गुप्ता, पूजा ऊमरवैश्य, सत्यभामा , सुमन जायसवाल, सीता गुप्ता, प्रिया ऊमरवैश्य, संतोष भोजवाल समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने