औरैया // महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी भाजपा नेता व उनके भाइयों समेत चार लोगों को दिबियापुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है भाजपा नेता के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था, दिबियापुर थाने में एक महिला ने भाजपा युवा मोर्चा के दिबियापुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष कुशवाहा, उनके भाइयों पर मारपीट कर छेड़छाड़ करने, जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज कराया था इसी मामले में कोर्ट से आशीष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि आजाद नगर निवासी आशीष कुशवाहा, कांशीराम कॉलोनी निवासी कोमल सिंह, फफूंद रोड निवासी आशाराम उर्फ सूरज सिंह, नहर पाल बेला रोड निवासी राजू उर्फ संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है सभी को जेल भेजने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, इधर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि आशीष कुशवाहा के पास किसान मोर्चा का पद अब नहीं हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने