ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर हिन्दू एकजुट हो-ऋषि त्रिवेदी 

लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि जात-पात और आरक्षण की राजनीति से उपर उठकर हिन्दुओं को एकजुट होने का समय आ गया है, अन्यथा पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को आने वाले समय में सामना करने के लिये तैयार रहे। सीतापुर के ग्राम शाहमहोली में हुये कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने कहा कि पहले देश को धार्मिक आधार पर तोड़कर इस्लामिक पाकिस्तान बनाने के बाद भारत में धर्मनिरपेक्ष के नाम धर्मशाला बनाने वाले उस समय के सत्तालोभियों ने हिन्दुओं में जात-वाद का जहर घोलकर देश को एक बार फिर उसी मुहाने पर धकेलने का काम किया जिस समय बंटवारे के समय भारत की स्थिति थी। श्री त्रिवेदी ने सचेत करते हुये कहा कि हिन्दुओं के पास अभी भी समय है, कि वह जात-पात और ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर एकजुट हो। सम्मेलन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा महादेव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला सहित कई नेताओं ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष लखनऊ अनीता तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष रिंकी सिंह, सुनील शुक्ला, सुनील सिंह सीतापुर जिला अध्यक्ष रमेश नंद पुरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। े महिला मंडल अध्यक्ष अनीता तिवारी के द्वारा हुये कार्यकर्ता सम्मेलन में नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र फूल माला एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने