एच आर ए इण्टर कॉलेज, उतरौला में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा निबन्ध और रंगोली प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रति भाग किया। तथा विद्यालय के प्रबन्धक अंसार अहमद खान ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण करने के बाद श्री अंसार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधान मंत्री थे। वे सबसे पहले हिन्दी कवि के पत्रकार और एक शानदार वक्ता भी थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने अपने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पन्चजन्य,और वीर अर्जुन आदि के राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत व अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया करते थे। अटल जी चार दशकों से भारतीय लोक सभा संसद के सदस्य भी रहे, निचले सदन के दो बार राज्य सभा और ऊपरी सदन के राज्य सभा भी चुने गए थे। आजीवन अविवाहित रहने के कारण उन्हें भीष्म पितामह भी कहा जाता है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक और उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव तथा अन्य अध्यापक/अध्यापिका ओं भी उपस्थित होकर भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know