मथुरा । जीएलए विश्वविद्यालय के पीछे स्थित सामलिया एग्रो रिजॉर्ट पर मातृशक्ति द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर सामलिया ग्रुप द्वारा ब्रज गौरव सम्मान से सम्मानित किया। रिजॉर्ट पर दो मातृशक्तियों को सम्मानित किया। ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने हिंदू महासंघ मातृशक्ति जिलाध्यक्ष एडवोकेट ऊषा सोलंकी व लक्ष्मी शर्मा को प्रशस्ति पत्र, बिहारी जी की तस्वीर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। गत दिनों उषा सोलंकी को हिंदू एकता एवं सामाजिक समरसता के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए गुरु गोरखनाथ सर्वोच्च सम्मान से प्रयागराज में सम्मानित किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदित्य नाथ गिरी महाराज ने कहा कि मातृशक्ति द्वारा दाम्पत्य जीवन में भागेदारी के साथ सामाजिक कलाओं में आगे बढ़ना बहुत ही गौरव का विषय है। दोनों मातृशक्तियो को सम्मानित करते हुए बहुत ही हर्ष महसूस हो रहा है। यशवीर सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं को हमेशा पुरुषों के बराबर माना जाता रहा है। कई पौराणिक कथाओं में उल्लेख है कि कैसे देवता उन मामलों में देवी से मदद मांगते थे, जब वे किसी स्थिति को संभाल नहीं पाते थे। हाल के दिनों में, पुरुषों के वर्चस्व वाले व्यवसायों में महिलाओं को पुरुषों का नेतृत्व करते देखना एक सकारात्मक संकेत है। महिलाएं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनके लिए अधिक सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए उन्हें माताओं के रूप में देखा जाना चाहिए। इस मौके पर पंडित धीरज पचौरी,विष्णु पहलवान,आकाश वैष्णव,बंटी सिसोदिया, पप्पू मुखिया, धारा सिंह, सुंदर सिंह, नोनू पहलवान, महेंद्र सिंह भरतिया प्रधान, हीरेंद्र सिंह, गौरव चौहान, हरेंद्र तरकर आदि उपस्थित रहे।
ब्रज गौरव सम्मान से नवाजी गई मातृशक्ति समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर सामलिया ग्रुप द्वारा किया सम्मानित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know