उतरौला बलरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानापार बहेरिया का प्रसव केन्द्र पर ताला हमेशा बन्द रहता है। इसलिए गर्भवती महिलाएं प्रसव कराने के लिए उतरौला,रेहरा बाजार अथवा जिला मुख्यालय को जाती है। इस केन्द्र पर कोई कर्मचारी रात में निवास न करने से अस्पताल के गेट पर ताला बन्द रहता है।शासन ने पच्चीस हजार क्षेत्रीय मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानापार बहेरिया में खोल रखा है। लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नसीब नहीं हो पा रही है।‌ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानापार बहेरिया में दो डाक्टर की तैनाती है। लेकिन दोनों डाक्टर केन्द्र पर बने आवास में नहीं रहते है। केन्द्र पर तैनात फार्मेसिस्ट व वार्ड ब्वाय शाम को अपने घर पर चले जाते हैं। केन्द्र पर तैनात ए एन एम को केन्द्र पर आए गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने की जिम्मेदारी होती है। लेकिन जनपद गोण्डा के तरबगंज तहसील क्षेत्र की निवासिनी होने पर यदा कदा अस्पताल आकर अपनी हाजिरी लगाकर चली जाती है। उनका भी आवास केन्द्र के परिसर में न होने से वह तरबगंज को चली जाती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानापार बहेरिया केन्द्र पर डाक्टरों व कर्मचारियों के आवास बने हुए हैं लेकिन आवास पर किसी डाक्टर व कर्म चारी के न रहने पर आवास भवन दिन- प्रतिदिन खण्डहर होता जा रहा है। इस केन्द्र पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस केन्द्र पर लगे दो नलों का पानी पीला आने से मरीज़ इस पानी को नहीं पी पीते है। समस्या उस समय अधिक होती है जब दूर दराज से आए मरीज अथवा गर्भवती महिला ओं को अस्पताल व प्रसव केन्द्र पर ताला बन्द रहने से उन्हें वापस जाना पड़ता है। इस केन्द्र पर दिन में तीन बजे के बाद ताला बन्द करके सभी कर्म चारी अपने घर को चले जाते हैं। मजबूरन शाम व देर रात को मरीज केन्द्र के बन्द रहने पर उतरौला अथवा रेहरा बाजार अथवा जिला मुख्यालय को चले जाते हैं। केन्द्र प्रभारी डाक्टर योगेन्द्र ने बताया कि इस केन्द्र पर दो डाक्टर,फार्मेसिस्ट,वार्ड ब्वाय, ए एन एम,एलटी और‌ एक स्वीपर की तैनाती है। लेकिन अस्पताल केन्द्र पर कोई कर्मचारी नहीं रहता है। केन्द्र पर बने आवास बन्द पड़े हुए हैं वहीं अस्पताल के गेट पर ताला बन्द होने पर किसी तरह के मरीज का इलाज नहीं हो पाता है।

           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने