बलरामपुर- सोमवार को जिला अधिकारी बलरामपुर पवन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में 100 दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान सफल संचालन के संबंध में अंतर विभागीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी बलरामपुर ने सभी प्रतिभागी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया टीबी मुक्त भारत अभियान के संबंध में सघन सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान जो अभियान में 100 दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी संबंधित विभाग सक्रिय रूप से अपना योगदान दें। बैठक में जिलाधिकारी बलरामपुर ने निर्देशित किया कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निःक्षय मित्र बनाया जाए साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों , विद्यालयों आदि में कार्यरत अधिकारियों , कर्मचारियों , शिक्षकों एवं बच्चों को निःक्षय शपथ दिलाई जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी , जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ,शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग श्रम विभाग ,महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know