कांग्रेस द्वारा देश की आजादी के पहले से अब तक डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान करने के विरोध मे धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेजा।
लखनऊ 22 दिसम्बर 2024 अम्बेडकर के विषय में मा० गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के बयान को काग्रेस पार्टी द्वारा एडिट करके जनमानस में भ्रम पैदा करने के विरोध में हजरतगंज लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठते हुए पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री, कौशल किशोर ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को लोकसभा के अंदर विपक्ष ने भाजपा सांसदों पर हमला करते हुए मारपीट की। जिसमें भाजपा सांसदों को चोट भी लगी। इस सबंध में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व विधायकगण ने कांग्रेस द्वारा डॉ० अम्बेडर जी के किये गये अपमान के विषय में बताया कि
1. सविधान सभा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को न जाने देने के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाकर हराया। इसके बाद योगेन्द्र मंडल जी ने एक सीट खाली बताकर डॉ० अम्बेडकर जी को चुनाव जितवाकर संविधान सभा में भेजा।
2. कांग्रेस ने संविधान सभा की ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष बनने से भी रोकने का हर समय प्रयास किया, लेकिन संविधान सभा के दबाव में पेगरमैन डॉ अम्बेडकर जी को बनाया गया।
3. डॉ० अम्बेडकर जी को दो बार आजादी के बाद लोकसभा के चुनाव में जबरदस्त विरोध करके हराया। डॉ अम्बेडकर जी के सेक्रेटरी को डॉ अम्बेडकर जी के खिलाफ चुनाव लडवाकार अपमानित किया।
4. डॉ० अम्बेडकर जी के संविधान की तस्वीरे कांग्रेस ने लोकसमा के सेंट्रल हॉल में नहीं लगायी रामविलास पासवान जी के प्रयास से गैर काग्रेसी सरकार द्वारा डॉ० अम्बेडकर जी की तस्वीरे लोकसभा में लगावाई गई।
5. डॉ० अम्बेडकर जी से कांग्रेस द्वारा एस०सी० एस०टी० और ओ०बी०सी० सहित गरीबों के लिए किये गये वादी को न पूरा करने पर कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया।
6. 20 वी सदी के विश्व के 'ज्ञान के प्रतीक डॉ० अम्बेडकर को कभी भी कांग्रेस ने बुद्धिजीवी नहीं माना।
7. 1975 में भारत के संविधान को बर्खास्त कर लोकतंत्र की हत्या करके तत्कालीन कांग्रेस की अध्यक्ष एवं भारत की जबरन प्रधानमंत्री बनी इंदिरा गांधी जी ने इमर्जेंसी लगाकर 1975 में भारत के संविधान की प्रस्तावना में अपनी मर्जी से फेरबदल करके संविधान की मंशा को ही बदल दिया।
8. भारत के संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की समाधि नई दिल्ली में राजपाट के पास बननी चाहिए थी. परन्तु कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने जातीय भेदभाव के कारण डॉ अम्बेडकर को मरणोपरान्त भी सम्मान नहीं दिया।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि कांग्रेस डॉ० अम्बेडकर जी का जीते जी व देहावसान के बाद भी अपमान करती आ रही है कांग्रेस व विपक्ष डॉ अम्बेडकर जी को एवम दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों को पूणित नजरों से देखता है संविधान में दिये गए आरखक्षण की वजह से लोगों को लाभ मिल रहा है वरना कांग्रेस सरकार स्वयं संविधान को खत्म करना चाहती है कौशल किशोर ने खास तौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी व विपक्ष डॉ० अम्बेडकर का केवल नाम लेता है उनकी विचार धारा व उनके मिशन को हमेशा अपमानित करते रहते हैं।
राज्य सभा के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी के भाषण को एडिट करके दुष्प्रचार करने का कार्य कांग्रेस व विपक्ष एव सोची समझी रणनीति के तहत कर रहा है कांग्रेस व विपक्ष की घिनौनी हरकत किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होगी।
डॉ अम्बेडकर जी के मिशन को भाजपा के माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने गरीबों को मुक्त राशन देकर, गरीबो का मुक्त ईलाज कराकर, दलित वर्ग व किसानो को सम्मान देकर, महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर व मूलहा देकर बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास देकर लोगों को मुफ्त बिजली देकर और बेरोजगारी को रोजगार देने के लिए कौशल विकास योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया।
डॉ० अम्बेडकर जी के मिशन को माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार पूरा कर रही है कांग्रेस व विपक्ष को इसलिए अमित शाह जी के बयान को एडिट करके तोड़-मरोडकर कांग्रेस व विपक्ष घिनौनी हरकत कर रहा है जबकि गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का खासतौर पर यह कहना है कि डॉ० अम्बेडकर जी की विचार धारा व उनके उद्देश्य को कांग्रेस व विपक्ष नहीं मानता है केवल डॉ० अम्बेडकर का नाम लेता है डॉ० अम्बेडकर की बात एक भी नहीं मानता। विपक्ष की इस घिनौनी हरकत को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार, मोहान के विधायक ब्रजेश रावत, साण्डी के विधायक प्रभाष कुमार, हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रायत ने पौर निंदा की है।
धरने पर अनु०मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर, प्रभात किशोर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामकुमार राही, ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिशिर यादव, ब्लाक प्रमुख विनय सिंह डिम्पल, चेयरमैन रोहित साहू, चेयरमैन निलिख मिश्रा, श्यामलाल तूफानी, राजेन्द्र लहरी. विशम्भरनाथ, मीनू वर्मा, ज्ञान सिंह, जितेन्द्र गौतम, जितेन्द्र प्रताप सिंह, गोपी राजपूत, मिथिलेश प्रधान, रमेश प्रधान, जय गोविन्द अवस्थी, केशन रावत, नन्द कुमार राजपूत, विद्यालय प्रबन्धक महासंघ के आध्यक्ष अतुल करण यादव, मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी, अनु०मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सूरज रावत राहुल रावत, दीपक रावत, अवध क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य अनीता रावत, जगदम्बा त्रिपाठी, सदाशिव मिश्रा मदन मोहन मिश्रा, सतीष रावत, मायाराम रावत, माधुरी, विजयपाल सिंह, गुड्डू पासवान, सुधांशु सिंह अमित मोहन, रामनिवास विश्वकर्मा दुर्गेश सिंह, मीडिया प्रभारी युक्ता पाण्डेय मेवालाल पाल, जानी, जितेन्द्र कुमार आदि लोग धरने में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know