राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रांत के धर्माचार्य आयाम की बैठक का आयोजन
गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सामाजिक समरसता मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मेरठ प्रांत के धर्माचार्य आयाम की बैठक, समरसता और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भव्य आयोजन रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ ने की, जिन्होंने अपने जोशीले शब्दों में हिंदुओं के बीच एकता और जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
मुख्य आयोजक अशोक योगी (मेरठ प्रांत धर्माचार्य प्रमुख) रहे, जबकि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी रमेशानंद गिरी ने "बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं" जैसे विचारों से उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
साध्वी सरिता गिरी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए "लव जेहाद" और उससे जुड़ी समस्याओं पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल (क्षेत्र संयोजक), मुख्य अतिथि यशपाल सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष (मंदिर मठ प्रकोष्ठ) आचार्य डॉ. राजेश ओझा, और किसान मोर्चा अध्यक्ष पंडित सुनील सहित लगभग 400 लोगों ने भाग लिया। समरसता विभाग के संयोजक डॉ. प्रियांश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए समाज में एकता और समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संतजनों ने सनातन धर्म की महानता और सामाजिक एकता के महत्व पर अपने विचार साझा किए, जिससे आयोजन को एक विचारशील और प्रेरणादायक रूप मिला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know