गुरव समाज कल्याण संघ के हरदा पदाधिकारी इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल


स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव कल्याण संघ के पदाधिकारी रविवार को प्रजापत नगर गोंदवाले धाम के पास इंदौर में आयोजित गुरव समाज मालवा पंचायत के अन्नकूट और सामाजिक मिलन समारोह में शामिल हुए। आयोजन में सर्वप्रथम भगवान भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर 56 भोग प्रसादी एवं महाआरती के साथ सामाजिक मिलन का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न शहरों से सामाजिक बडी संख्या में समाज के महिलाएं एवं समाज बंधु शामिल हुए। जिसमें हरदा से संघ अध्यक्ष बलराम काले, सदस्य जयंत भद्रवाले, उमेश चोलकर, प्रदेश प्रिंट मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने इंदौर पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मालवा क्षेत्र की पंचायत द्वारा अपने नवनिर्मित मांगलिक भवन राधा आनंदी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समाज के दानदाताओं, सामाजिक पदाधिकारी, उत्कर्ष बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर में प्रदेश संघ के अध्यक्ष बलराम काले, सचिव महेश पांजरे, संरक्षण टिमरनी के महेश बड़ोदिया का सम्मान कर किया गया। आयोजन में अध्यक्ष श्री काले ने प्रदेशिक संगठन कार्यकारिणी की बैठक लेकर आगामी परिचय सम्मेलन पर चर्चा की। मालवा पंचायत के अध्यक्ष राजेश सावनेर और उनके अन्य पदाधिकारीयों को नवनिर्मित भवन निर्माण और अन्नकूट आयोजन पर शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने