बलरामपुर //महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के हॉकी मैदान पर 29 दिसम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर एवं आई टी बी पी जालंधर के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय राष्टीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री मनोज जी भाई साहब,विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल,पूर्व वन निगम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सलिल सिंह टीटू, राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग, टूर्नामेंट सचिव व प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय,प्रबंधक राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज शिव कुमार द्विवेदी,के के वाजपेयी अधिशासी अध्यक्ष बलरामपुर चीनी मिल , एच आर हेड बलरामपुर चीनी मिल डी के सिंह, एच आर तुलसीपुर चीनी मिल आशीष सिंह ,आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय ने प्राप्त किया।
पहले हाफ तक गाजीपुर की टीम जालंधर पर 2-0 की बढ़त बनाये हुए थी।
गाजीपुर ने जालंधर को 3-2 से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गाज़ीपुर के 17 नम्बर राहुल राजभर को दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर बनाम भुसावल रेलवे बॉयज महाराष्ट्र के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय सदर विधायक पलटू राम, डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर, दद्दन मिश्र जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर, प्रणव कुमार सिंह चेयरमैन एस एस सी ग्रुप,श्याम मनोहर तिवारी ,डी पी सिंह, बृजेन्द्र तिवारी,प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय एवं आयोजन सचिव गण ने प्राप्त किया।
नागपुर की टीम ने भुसावल को 3-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नागपुर के 06 नम्बर को दिव्यांशु शर्मा को दिया गया।
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल 30 दिसम्बर को एम एल के पी जी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्रातः 10 बजे से श्री मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर
बनाम
नागपुर एकेडमी नागपुर के मध्य खेला जायेगा
लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान
मीडिया प्रभारी
एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुरने बताया कल के फाइनल मे विजेता और उप विजेता को प्राइज मनी व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know