औरैया // सदर तहसील में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास में होने वाली देरी ने निर्माणाधीन एजेंसी मेसर्स कमला देवी की आगे की राह मुश्किल कर दी है जांच में लापरवाही मिलने पर समय से काम पूरा न होने पर पीडब्ल्यूडी कानपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि दत्त ने फिलहाल उन्हें काली सूची में डाल दिया है, पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन आवासों को अक्तूबर तक पूरा करना था, लेकिन डेड लाइन बीतने के डेढ़ माह बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है, अब भी महज 40 फीसदी ही काम पूरा हो सका है लापरवाही के चलते चीफ इंजीनियर रवि दत्त की ओर से कार्यदायी संस्था मैसर्स कमला देवी को एक साल के लिए डिबार किए जाने की कार्रवाई की गई है, पीडब्ल्यूडी औरैया के एक्सईएन अमर सिंह का कहना है कि कार्रवाई से जुड़ी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है वरिष्ठ अधिकारी जो भी निर्णय लेंगे, उसी के आधार पर आगे कार्रवाई होगी अधूरे पड़े निर्माणाधीन आवास को आगे किस से पूरा करवाया जाना है इस पर भी विचार चल रहा है।
औरैया :- समय से काम पूरा न होने पर मुख्य अभियंता ने ठेकेदार को काली सूची में डाला।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know