उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम सहियापुर में स्थित पंचायत भवन में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के द्वारा आंगन वाड़ी कार्यकताओं का तीन दिवसीय पोषण की पढ़ाई की गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी इंद्रावती देवी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । खण्ड विकास अधिकारी इंद्रावती देवी ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं व नौनिहालों के विभिन्न उपयोगी योजना संचालित है। इन योजनाओं को धरातल पर तभी उतारा जा सकता है, जब सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य की जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत की चाभी आप लोगों के हाथ में है । इसलिए आप सभी अपने काम को कर्म नहीं बल्कि धर्म मानकर करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पोषण के साथ साथ पढ़ाई भी करते रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 100 आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है । जिसमें पोषण स्वास्थ्य एवं प्री स्कूल शिक्षा के विषय के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। पोषण ट्रैकर की फीडिंग इत्यादि के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इसे जमीन पर उतारने के लिए शत प्रतिशत योगदान दे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राहुल कुमार पाठक, ए पी ओ संतोष कुमार यादव  ग्राम प्रधान गोपीनाथ मुख्य सेविका ममता गुप्ता,पुष्पावती देवी नीता वर्मा सहित तमाम कार्यकत्री ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने