*सलाहपुर गांव में सुरेन्द्र उपाध्याय द्वारा माँ केवालदेवी की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल कम्बल वितरण का आयोजन*
*हजारो की संख्या में गरीब निःसहायो को कम्बल वितरण हुआ*
सुलतानपुर (चांदा)।
कोइरीपुर क्षेत्र के सलाहपुर गांव में केवलीदेवी देवीप्रसाद उपाध्याय फाउंडेशन के सौजन्य से समाजसेवी व व्यवसायी सुरेन्द्र उपाध्याय के द्वारा माँ केवलादेवी की तृतीय पूण्य तिथि पर विशाल निःशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन किया । जिसमे मुख्य अथिति जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती सुमेरु पीठ काशी के द्वारा उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया गया । उन्होंने सभी सनातनियो को एकता के सूत्र में रहने की नसीहत दी । वही आयोजक के कम्बल वितरण रूपी पुनीत कार्य की खूब सराहना की । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल व पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार कृपाशंकर सिंह कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम में मौजूद अतिथियो व पूर्व आई पी यस राम मोहन सिंह पूर्व जिप सदस्य श्यामराज सिंह सूर्यप्रकाश मिश्र भाजपा नेता शिवाकांत मिश्र डॉ शेषनारायण मिश्र व अन्य को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर आयोजक सुरेन्द्र उपाध्याय व वीरेंद्र उपाध्याय ने स्वागत किया । कम्बल वितरण कार्यक्रम में कई हजार महिला पुरुषो को बकायदा कम्बल वितरण कर भोजन भी कराया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कृति के विद्वान् पंडित हर्षित उपाध्याय द्वारा किया गया । इस आयोजन में प्रदीप उपाध्याय दिनेश उपाध्याय सत्य नारायण तिवारी हरिगोवन्द रमेश गिरि प्रदीप पाण्डेय प्रधान शिवपुर बब्बू उपाध्याय लालमणि कैलाशनाथ अरुण कुमार पवन कुमार शुभम प्रवीण कुमार आदि लोगो सहित क्षेत्र दर्जनों गाँवो सलाहपुर शिवपुर मल्हीपुर छतौना कला बैती सफीपुर गौरा पठखौली लौवा आदि गाँवो के निराश्रित महिला पुरुष दिव्यांग बुजुर्ग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know