राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी के निर्देशानुसार केएम सुपर मेशियलिटी हास्पिटल द्वारा विकास खंड गोवर्धन क्षेत्र के कौंथरा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। शिविर में अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया। 
कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाया जा रहा है, मौसम के परिवर्तन होने से लोग बीमार पड़ रहे है। ऐसे कैम्पों में मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयां दी जा रही है, गंभीर मरीज को भर्ती होने की सलाह केएम के वरिष्ठ चिकित्सक दे रहे है। जिससे मेरे ब्रजवासी स्वस्थ रहे। 
केएम हॉस्पिटल ने वि.खं. गोवर्धन के गांव कौंथरा में प्राथमिक विद्यालय के समीप ओमी प्रधान के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच-परामर्श शिविर लगाया गया जिसमें केएम हॉस्पिटल के चिकित्सक डा.लक्ष्य जैन, डा. रवि सोनी ने मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया। केएम चिकित्सकों ने बताया कि कैम्प में ज्यादातर नेत्र रोग से ग्रस्त मरीज, मोतियाबिंद, चर्मरोग, बुखार खांसी जुकाम, घुटनों में दर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। इस शिविर के दौरान हमने पाया कि कई लोग जांच में लापरवाही के कारण बीमारी को बढ़ाते चले जाते हैं। यहां मुफ्त जांच के कारण उनकी बीमारी पकड़ में आ गयी। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर गांव के ओमप्रकाश, अजय सहित ग्रामीणों ने केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी की भूरि भूरि प्रशंसा भी की है। कैम्प को सफल बनाने में केएम के प्रचार-प्रसार विभाग की टीम के माकेर्टिंग मैनेजर आमीन खां ने शिविर की अध्यक्षता की तथा मार्केटिंग पीआरओ जगवीर, फार्मसी के दीपक चौधरी व नर्सिंग के राजकुमार का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने