जलालपुर। अम्बेडकर नगर। 26 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस को भाजपा विधानसभा कार्यालय पांडे कालोनी मोड़ पर गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम किशोर ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार का सनातन की रक्षा में योगदान अविस्मरणीय है।इसके साथ ही बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करते हुए दोनों ने बलिदान दिया था। जिससे कभी भुलाया नहीं जा सकता । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा को साझा किया। उन्होंने कहा छोटे-छोटे बच्चों के बलिदान को यह राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त ने किया। कार्यक्रम संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वीर बालकों के साहस और बलिदान को याद करना था, और इस आयोजन ने वीरता और त्याग की भावना को एक नए स्तर पर प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि आशुतोष उपाध्याय रिंकू, पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी,कार्यक्रम सहसंयोजक सतनाम 
सिंह, नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,आशाराम मौर्य, सीमा गुप्त, नगर मंत्री अमित गुप्त, रोशन सोनकर,राम वृक्ष भार्गव, जितेन्द्र शिल्पी,देवेन्द्र मिश्र, सुनील चौहान, सचिन मौर्य,जीत बहादुर यादव, महेश जायसवाल, दीपचंद जायसवाल समेत मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने