राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।कान्हा माखन विद्यालय परिवार द्वारा दिनांक 23.12.2024 को   "अरुणोदय" वार्षिकोत्सव का आयोजन कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, जयगुरूदेव, मथुरा में आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव में लगभग एक हजार छात्र-छात्राएँ अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर कला प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय में नृत्य व संगीत के माध्यम से समाज से जनता तक पहुँचने का प्रयास बनाने का यथोचित प्रयास किया गया है।

जैसे- स्प्रिंग टाइम ऑफ़ लाइफ, झांसी की झंकार, राधा रस अंजलि, गोपेश्वर, आदि  बच्चों अनेकों मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं विद्यालय की उपलब्धियों का सारांश प्रदर्शित किया गया तथा विद्यालय में गतवर्षों में किये गए कार्यक्रमों की एक झलक भी दर्शायी गयी है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शैलेश कुमार पांडे एसएसपी मथुरा, श्री राकेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा, श्री योगेश नौहवार जी विधायक मांट, श्री पूरन प्रकाश कौशिक जी भागवत आचार्य, श्री अरुण जी आरएसएस विभाग प्रचारक, श्री गोविंद जी आरएसएस, बृजवासी बंधु, डॉ अजय शर्मा, श्री के बी जेड प्रिंसिपल बिरला स्कूल, 
 इत्यादि गणमान्य विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद शर्मा ने विद्यालय परिवार की उपलब्धियों व आगामी नवीन योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। साथ ही अन्य शाखाओं से उपस्थित सम्मानित प्राचार्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति से श्री सुनील अग्रवाल जी, श्री अनिल अग्रवाल जी, श्री मनीष अग्रवाल, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री शुभम अग्रवाल, श्री हिमांशु अग्रवाल, श्री आकाश अग्रवाल जी, श्री प्रतीक अग्रवाल जी एवं श्री ललित अग्रवाल जी एवं कान्हा माखन परिवार के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने