राजकुमार गुप्ता
मथुरा।कान्हा माखन विद्यालय परिवार द्वारा दिनांक 22.12.2024 को विद्यालय की जयगुरूदेव, मथुरा  शाखा के सफलतापूर्वक प्रथम वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में "अभिव्यक्ति" व कान्हा माखन किड्स प्राइड द्वारा "प्रदीपिका" वार्षिकोत्सव का आयोजन कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, जयगुरूदेव, मथुरा में आयोजित कर रहा है। वार्षिक उत्सव में लगभग एक हजार छात्र-छात्राएँ अपनी रंगारंग प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर कला प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय में नृत्य व संगीत के माध्यम से समाज से जनता तक पहुँचने का प्रयास बनाने का यथोचित प्रयास किया गया है।
जैसे- मातृ महिमा, अद्वय आनंद, शी लीड्स, खिलाड़ियों का खजाना, कृष्णराध्य, स्मरणम् इत्यादि के माध्यम से नृत्य शैली व विशेष संस्कृति का परिचय, सुर-ताल, राग नृत्य से संगीत के सुरों का ज्ञान के द्वारा हिन्दु देवी देवताओं के प्रति आस्था प्रदर्शित की गई एवं बच्चों अनेकों मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं विद्यालय की उपलब्धियों का सारांश प्रदर्शित किया गया तथा विद्यालय में गतवर्षों में किये गए कार्यक्रमों की एक झलक भी दर्शायी गयी है।
कार्यक्रम की श्रृंखला में देवकीनंदन ठाकुर (भागवत आचार्य), डाॅ. धर्मेंद्र सिंह तोमर (दीन संस्कृति विश्वविद्यालय) बी.बी. सिंह (एसपी सुरक्षा, एसकेजेएस) जयंती प्रसाद (उद्योगपति) सुनील शर्मा (कल्याणम करोति) तपेश चौधरी ( ग्रुप कैप्टन एयरफोर्स- 
लीडर आफ बाला कोट एयर स्ट्काइक) भावेश चौधरी (सीआरपीएफ कमांडेंट-छत्तीसगढ़), श्याम सुंदर शर्मा (पूर्व विधायक मांट) राजकुमार रावत (पूर्व विधायक गोवर्धन), डाॅ. दिलीप कुमार कौशिक, सतीश अग्रवाल जी (बृजवासी) आशीष जैन(एडुनेक्स्ट), इत्यादि गणमान्य विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्राचार्या विनय शर्मा ने विद्यालय परिवार की उपलब्धियों व आगामी नवीन योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। साथ ही अन्य शाखाओं से उपस्थित सम्मानित प्राचार्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति से सुनील अग्रवाल अनिल अग्रवाल मनीष अग्रवाल पुनीत अग्रवाल शुभम अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल आकाश अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल एवं ललित अग्रवाल एवं कान्हा माखन परिवार के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने