खाद्य सुरक्षा की जन जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थाओं में संचालित किया जाय अभियान: डीएम
बहराइच / ब्यूरो। अपमिश्रित खाद्य पदार्थों, नकली अधोमानक एवं मिथ्या छाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष-2024-25 में 1332 निरीक्षण, 151 छापे एवं 262 विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूनें संग्रहित किये गये। वित्तीय वर्ष-2024-25 में 218 खाद्य पदार्थों के जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 65 अधोमानक, 03 असुरक्षित एवं 01 मिथ्याछाप नमूने पाये गये। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 108 वाद न्याय निर्णयन अधिकारी के न्यायालय में एवं 02 वाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दाखिल किये गये। न्याय निर्णायन अधिकारी द्वारा 50 वादों में रू. 483500 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। पी.डी.एस., एम.डी.एम./कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जिला अस्पताल एवं आई.सी.डी.एस. के कुल 56 निरीक्षण किये गये तथा 60 नमूनें लेकर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।
औषधि निरीक्षक द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 108 निरीक्षण, 10 छापे एवं 118 औषधियों के व 08 कॉस्मेटिक के नमूनें संग्रहित किये गये, 86 नमूनें मानक के अनुरूप पाये गये एवं 04 औषधियां अधोमानक पायी गयी, जिस पर नियमानुसार परिवाद दाखिल कर दिया गया है। डीएम द्वारा बैठक में न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में लम्बित मुकदमों में तीव्र गति से निर्णय हेतु प्रभावी पैरवी के आदेश दिये गये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के मेस, प्राइमरी स्कूलों के माध्यान्ह भोजन, जिला अस्पताल, सीएचसी, मेडिकल कालेज के मेसों, आंगनबाडी केन्द्रों पर वितरित किये जा रहे पुष्टाहार की नियमित जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
उन्होनें कहा कि स्कूलों, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए तथा कैम्पस के अन्दर जागरूकता/प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जाए एवं पोस्टर लगवाएं जाएं। खाद्य पदार्थों विशेषकर फॉस्ट फूड की सामग्री में रंगों का प्रयोग न किया जाए इस हेतु स्ट्रीट फूड वेण्डर एवं उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाए। घरेलू जाँच के तरीकों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे कि आमजनमानस स्वयं घर पर सामग्री की जांच कर सके। जनसूचना अधिकारी के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता सम्बन्धी सामग्री प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में दी जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, वाणिज्यकर अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, मण्डी सचिव, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, औषधि निरीक्षक, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पुरूषोत्तम दास अध्यक्ष, किराना मर्चेन्द्र ऐसोसिएशन, विकास मलानी, महेश कुमार गुप्ता एव विकास जालान व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं औषधि विक्रेता संघ के प्रतिनिधि महेश अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know