सादुल्लाह नगर बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार में स्थित परिषदीय व असकारी विद्यालयों में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत शिक्षा क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। नए नवेले चमकते बैगों को पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सोमवार को देवरिया इनायतपुर,हसऊपुर,लक्ष्मणपुर,गुलरिहवा में दो हजार स्कूल बैग वितर ण का कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता रमेश चौहान ने बताया कि अब तक क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को नौ हजार बैग वितरण किए जा चुके है और आगे भी वितरण किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भाज पा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजय सिंह चौहान के सौजन्य से जरूरत मंदों, गरीब, निर्धन, बच्चों को अब तक स्कूल बैग वितरित किये जा चुके है। इस कार्यक्रम में रमेश चौहान,अवधेश उपाध्याय,अखिलेश मिश्र, देवानन्द तिवारी, नवनीत ओझा,शेष मणि तिवारी, बजरंगी उपाध्याय,राजमणि तिवारी, संदीप कुमार तिवारी,नारायण, रामचन्द्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
स्कूल बैग पाकर दिव्या तिवारी,आदर्श,नैतिक, शाहनवाज,सौम्या आदि छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know