औरैया // जनपद में कुल राशन कार्ड धारकों के माध्यम से कुल 10 लाख 47 हजार 376 लाभार्थी राशन का लाभ लेते हैं, इनमें पात्र गृहस्थी के दो लाख 16 हजार 692 राशन कार्ड के आठ लाख 80 हजार 500 और अंत्योदय कार्ड के 51 हजार 505 कार्ड के एक लाख 66 हजार 984 लाभार्थी शामिल हैं,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी 10 लाख 47 हजार 376 लाभार्थियों को राशन से मिलने वाले खाद्यान्न का लाभ लेना है तो उन्हें केवाईसी करानी होगी, इसके लिए शासन की तरफ से जिले भर में स्थापित 611 कोटे की दुकानों पर पॉस मशीनों को मुहैया कराया गया है जहां आप समय से पहुंचकर अपनी ई-केवाईसी आसानी से करा सकते है।
औरैया :- तीन लाख से अधिक कार्ड धारकों द्वारा ई-केवाईसी न कराने के चलते उन्हे राशन से वंचित किया जा सकता है।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know