मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज के महाकुम्भ नगर में प्रधानमंत्री के
कल के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, अक्षय वट,
सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया

महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम पर 12 स्पेशल
यूनिटें बनायी जा रही, इनमें चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी

प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

लखनऊ : 12 दिसम्बर, 2024

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद प्रयागराज के महाकुम्भ नगर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कल 13 दिसम्बर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वह संगम नोज पहुंचे जहां प्रधानमंत्री जी शुक्रवार को पूजन अर्चन करेंगे। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री जी के भ्रमण की पूरी रूपरेखा को समझा और व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, अक्षय वट, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां भी तैयारियों का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी सबसे पहले सेक्टर-1 परेड में बनाए गए 100 बेड के अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने यहां इमरजेंसी वार्ड, इंटेंसिव केयर यूनिट (आई0सी0यू0), ओ0पी0डी0 के साथ ही वेटिंग एरिया, मुख्य वार्ड, फीमेल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड और ऑपरेशन थिएटर का गहन निरीक्षण किया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। आई0सी0यू0 में ए0आई0 कैमरों के इस्तेमाल के साथ ही हाईटेक ए0आई0 मैसेजिंग फ्लो सिस्टम के बारे में उन्हें पूरे विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही, अस्पताल में स्थापित लैबोरेट्री के विषय में भी जानकारी दी गयी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे। केंद्रीय अस्थायी अस्पताल के जरिए उन्हें हर संभव चिकित्सीय सुविधा मिलनी चाहिए। चिकित्सकों के साथ ही, स्टाफ और दवाइयों की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में वेंटिलेशन को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ के लिए बनाए गए इस अस्थायी अस्पताल में कुल 100 बेड हैं, जिसमें 10 बेड का आई0सी0यू0 भी सम्मिलित है। इसमें कुल 381 डॉक्टर्स को तैनात किया गया है, जिसमें फिजीशियन, सर्जन, गायनेकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक्स समेत अन्य चिकित्सक शामिल हैं। 10 बेड के आई0सी0यू0 को कैंट बोर्ड संचालित करेगा, जिसमें मेदांता के चिकित्सकों का भी सहयोग रहेगा।
अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री जी किला घाट पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित जेटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। किला घाट से मुख्यमंत्री जी संगम नोज पहुंचे और तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री जी के क्रूज से भ्रमण को लेकर सभी तैयारियों के विषय में विस्तृत से जानकारी दी गयी।
संगम नोज के पश्चात मुख्यमंत्री जी प्रयाग किले के अंदर स्थित अक्षय वट कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। वह ई-कार्ट से अक्षय वट कॉरिडोर पहुंचे। उन्होंने यहां स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अक्षयवट का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने यहां चल रहे सौंदर्यीकरण खासकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप प्रतिमा को सराहा और फोटो शूट भी कराया। उन्होंने सप्तऋषियों की कलाकृतियों की भी प्रशंसा की।
अक्षयवट स्थल से मुख्यमंत्री जी संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहुंचे। प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पी0डी0ए0) द्वारा यहां कॉरिडोर फेज-1 का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने तैयारियों का जायजा लिया और हनुमान जी का दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर पी0डी0ए0 के उपाध्यक्ष ने उन्हें मंदिर कॉरिडोर का ले-आउट प्लान भी दिखाया। मुख्यमंत्री जी ने कार्यों में तेजी लाते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। यहां से मुख्यमंत्री जी सरस्वती कूप के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने प्रांगण में स्थित सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।  
सरस्वती कूप के दर्शन के उपरान्त मुख्यमंत्री जी प्राधिकरण ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने सेक्टर-6 में एस0टी0पी0 सलोरी ड्रेन द्वारा जियो ट्यूब विधि से शोधन कार्य का अवलोकन किया। जियो ट्यूब एक नई तकनीक है जिसके माध्यम से सीवर और नालों का पानी एस0टी0पी0 में भेजा जाता है। इन ट्यूब में ही 50 से 60 प्रतिशत बी0ओ0डी0 कम हो जाता है। शहर के अनटैप्ड नालों का पानी इसके माध्यम ट्रीट करके नदी में छोड़ा जाएगा। इसका ट्रायल रन शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि सीवर का पानी बिना ट्रीट किए हुए नदी में न छोड़ा जाए। मेले के दौरान एस0टी0पी0 पूरी क्षमता से कार्य करे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री जी ने सेक्टर-20 में स्थित अखाड़ों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी और आनंद अखाड़े के शिविर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। मुख्यमंत्री जी ने अन्य अखाड़ों की तैयारियों और व्यवस्थाओं का भी भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने त्रिवेणी मार्ग गंगा रिवर फ्रंट रोड झूंसी और छतनाग घाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  
ज्ञातव्य है कि महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संगम पर 12 स्पेशल यूनिटें बनायी जा रही हैं। प्रत्येक यूनिट की लम्बाई 25 मीटर और चौड़ाई 06 मीटर होगी। इस यूनिट में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होगी।
प्रधानमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और उन्हें आवश्यक सुझाव दिए।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------
 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने