औरैया // आलू लेकर मंडी जा रहे किसान की ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गई, सहार थाना क्षेत्र के गांव पुरवा गुलरिया निवासी किसान आलोक कुमार उम्र लगभग 31 वर्ष बुधवार की देर शाम बिधूना से आलू एक ट्रैक्टर की ट्राली से लेकर औरैया आ रहे थे देर रात दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहायल तिराहा के निकट ट्रैक्टर ट्राली से वह सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए ट्रैक्टर पर सवार आलोक के भाई नीशु व अन्य लोगों ने आलोक को गंभीर हालत में दिबियापुर स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने आलोक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कस्बा इंचार्ज जय प्रकाश ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में रखे आलू के बोरों पर किसान बैठा था, इससे गिरने से वह घायल हो गया था और बाद में दम तोड दिया।
औरैया :- आलू लेकर मंडी जा रहे किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर दर्दनाक मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know