उतरौला बलरामपुर बजाज चीनी मिल इटई मैदा में स्थित बजाज चीनी मिल में गन्ना मूल्य भुगतान गलत तरीके व द्वेषपूर्ण करने को लेकर गन्ना चेयरमैन तोताराम वर्मा ने जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर भुगतान अनुपात दुरुस्त कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले पेराई सत्र का भुगतान अभी तक नही किया गया है। नया पेराई सत्र एक माह से चालू है।शासन के निर्देशानुसार दो सप्ताह में किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान किया जाना चाहिए। जब
कि पिछले पेराई सत्र का भूगतान भी नियम के विरुध किया गया है। बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल के द्वारा जनपद बहराइच समिति द्वारा क्रय किये गये गन्ना मूल्य का भुगतान पिछले सत्र का सितम्बर तक 87.28 प्रतिशत कर दिया गया था। जब कि उतरौला समिति का भुगतान इसी समय तक केवल 66.77 प्रतिशत ही किया गया है ।जानकारी यह भी हुआ है कि गन्ना विकास समिति बहराइच का भुगतान एक माह पूर्व 99.22 प्रतिशत कर दिया गया है। जबकि गन्ना विकास समिति उतरोला का भुगतान अभी तक केवल 84.62 प्रतिशत ही किया गया है। जो दुर्भाग्य पूर्ण व द्वेषपूर्ण है। बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल के द्वारा मन माने तरीके से किये गये भुगतान की जॉच कर मिल के विरुध विधि सम्मत कार्यवाही किया जाना किसान हित में है। इस मौके पर साधन सहकारी समिति उतरौला के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्त संजय कुमार यादव विशाल वर्मा भी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know