राजकुमार गुप्ता
थाना छाता पुलिस को  देर रात्रि सूचना मिली  कि बरसाना फ्लाईओवर के  नीचे दो  तीन व्यक्ति संदिग्ध खड़े हुए हैं।
प्रभारी निरीक्षक छाता  द्वारा गठित टीम  तत्काल ही मौके पर पहुंच गईं, पुलिस ने बिना नंबर प्लेट चोरी की बाइक के साथ अनिल पुत्र समय सिंह निवासी फालेंन  थाना कोसी कलां को एक देसी तमंचा दो  जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया।
वही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो  अभियुक्त जिनका नाम देशराज पुत्र ना मालूम निवासी नगरिया तीन विसा थाना कोसी कलां, अमन पुत्र नामालूम निवासी पाचोरा थाना बलदेव फरार हो गए।
अभियुक्तगणों द्वारा कस्बा छाता क्षेत्र में पिछले माह केनरा बैंक छता एटीएम पर एटीएम कार्ड बदलकर कोसीकला एटीएम मशीन से व स्वाइप मशीन से ₹40000 निकले गए थे, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, उप निरीक्षक विजय कुमार,उप निरीक्षक चंद्रवीर सिंह, उप निरीक्षक विकास कुमार शर्मा प्रभारी सर्विस लायंस सैल , उप निरीक्षक  यू टी अक्षय कुमार, हेड कांस्टेबल गजेंद्र कांस्टेबल सोहित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने