मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज लगभग एक करोड़ 15 लाख की लागत से सीसी सड़क, ईंट खडंजा विकास कार्यो का लोकार्पण जिला पंचायत निधि से किया है। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान सहित सम्मानित सरदारी मौजूद रही। इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत फूलों के हार एवं नोटों की माला पहनाकर किया।
रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने जिला पंचायत निधि से विकास खंड गोवर्धन के ग्राम पंचायत लोरिहापट्टी से नगला जीवन की ओर नवीन सडक निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत सोंसा में बोरपा झाल से नगला रतू की ओर ईंट खड़ंजा और विकास खंड राया के ग्राम धनिया गढी में राजकुमार के मकान से ओमप्रकाश बाबू के मकान की ओर सीसी निर्माण कार्यों का लोकार्पण नारियल फोड़कर किया। ये विकास कार्य लगभग 1 करोड़ 15 लाख की लागत से कराये गए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लम्बे समय से चली आ रही लोगों की दिक्कत के मद्देनजर इसका निर्माण किया है। जिला पंचायत के द्वारा पूरे जनपद में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से जो भी विकास संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं। उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार हो रहा है। जरूरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के तौर पर कार्य हो रहे हैं। इसमें सड़क के अलावा नाले, नालिया, पुलिया व अन्य तमाम निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास में बजट की कोई कमी आने आने नहीं दी जाएगी। इस दौरान उनके साथ सदस्य जिला पंचायत सत्यपाल चौधरी एवं प्रदीप, पूर्व प्रमुख विनोद चौधरी, पूर्व चेयरमैन फरह के के पचौरी, बोरपा प्रधान हरदम, सींगापट्टी प्रधान वेद, नैनूपट्टी प्रधान देवेंद्र , सुभाष सोलंकी, बलराम पहलवान, पुष्पेन्द्र मास्टर फोंडर, पार्थ चौधरी, वेदपाल प्रधान आकाश भोहरे प्रधान अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान, मेघ श्याम प्रधान, चौहल सिंह प्रधान ग्राम पंचायत सोसा प्रधान रविंद्र मुखिया गोवर्धन एवं सम्मानित सरदारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know