फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' का ट्रेलर लॉन्च, ट्रेलर में दिखा रोमांस, हॉरर और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन







सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ''लव इज फॉरएवर'' का ट्रेलर फिल्म के मेकर ने लॉन्च कर दिया है। ट्राएंगल लव स्टोरी पर बनी यह हॉरर फिल्म है। जब से मेकर ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है, ऑडियन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। 



फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' वैसे तो हॉरर फिल्म है, लेकिन फिल्म के ट्रेलर में ऐसे कई पहलू देखने को मिले हैं, जो दर्शकों को उत्साहित करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की नायिका सिमरन की दोस्त कहती है कि कुछ बातें आतीत की तरह होती है, जिसे भूल जाना ही बेहतर होता है। सिमरन करती है वो चाहत नहीं पागलपन था। सिमरन का अतीत कैसा था और वर्तमान में वह कैसी मुश्किलों का समाना करती है, यह तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 


फिल्म का ट्रेलर देखने से लगता है कि यह ट्राएंगल लव स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी, लेकिन दो कपल की शादी शुदा जिंदगी में वह तीसरा शख्स कौन है, जो उनके पीछे साये की तरह पड़ा है। यह ट्रेलर का सबसे हाइलाइट पॉइंट है। तीसरा शख्स कोई आत्मा है या नायिका के अतीत से जुड़ा कोई और खास पहलू है, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 


 फिल्म के ट्रेलर में एक्शन का भरपूर डोज भी देखने को मिलेगा। म्यूजिक भी काफी अच्छा है। जो एक अलग तरह की ताजगी का अहसास दिलाती है। बता दें कि यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी। 


इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं है। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज़ फॉरएवर' के निर्देशक एस श्रीनिवास, डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी,एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

https://youtu.be/44Tgsco0Gt8

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने