जौनपुर। सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन येलो व ब्लू हाउस का रहा दबदबा-
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सिटी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन चार हाउस में ब्लू व येलो हाउस का दबदबा रहा। कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। कबड्डी सीनियर वर्ग बालकों में रेड व ग्रीन हाउस के बीच तथा बालिकाओं में ब्लू व येलो हाउस के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें बालिकाओं में 4 पॉइंट से ब्लू हाउस ने येलो हाउस को हराया। बालकों में ग्रीन हाउस ने दो पॉइंट से रेड हाउस को हराया।
खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कबड्डी, खो खो,रस्साकसी व वॉलीबॉल में चार हाउस में हिस्सा लिया। क्रिकेट मैच कक्षा 7 से 10 के बीच ग्रीन व ब्लू हाउस तथा कक्षा 9 से 12 तक रेड व ब्लू के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें ग्रीन हाउस प्रथम स्थान पर रहा। सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10 येलो व ग्रीन हाउस के बीच तथा कक्षा 9 से 12 तक रेड व येलो बीच हुआ। जिसमें 6 पॉइंट से ग्रीन व 3 पॉइंट से रेड हाउस प्रथम रहा। खो खो प्रतियोगिता बालक व बालिका दोनों वर्गों में ब्लू व ग्रीन हाउस की टीम अव्वल रही। रस्साकसी बालिका वर्ग में रेड व ग्रीन तथा बालक में ब्लू हाउस अव्वल रहा। उत्कृष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में देव, कृष्णा, शानवी, जानवी, अनुष्का, आयुषी, अमरमणि, जेद, सिद्धार्थ, अनुपम व शिवानी आदि को प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका अभिषेक मिश्रा व नीरज मिश्रा तथा कोच रंजीत गुप्ता ने निभाई। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा व इंजी. उमाशंकर गुप्ता ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know