जलालपुर, अंबेडकरनगर। सरकारी महिला अस्पताल में इलाज करवाने,पति के साथ पहुंची पत्नी के गायब होने पर हलकान पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत स्थित सरकारी महिला अस्पताल का है। पीड़ित धीरेंद्र प्रताप पुत्र फिरतूराम बिन्द निवासी अमरेतु डांडिया थाना कांदीपुर जनपद सुल्तानपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2021 में हुई थी। बीते मंगलवार को वह अपनी पत्नी के कहने पर उसके इलाज हेतु जलालपुर कस्बे में स्थित सरकारी महिला अस्पताल में आया हुआ था। दोपहर लगभग 3 बजे सरकारी अस्पताल में वह लघुशंका हेतु चला गया था। वापस लौटने पर अपनी पत्नी को वहां न पाने पर उसके द्वारा काफी खोजबीन की गई। अस्पताल में कुछ पता न चलने पर वह अपने घर गया जहां उसे अपनी पत्नी के कमरे का दरवाजा खुला मिला तथा उसके बक्से का सामान फैला हुआ था। बक्से के अंदर रखा हुआ सोने का हार, कंगन, मांग टीका, झुमका, चांदी की पाजेब, करधन समेत शादी में दिए गए सरे गहने तथा ट्रैक्टर खरीदने हेतु रखे गए तीन लाख रूपये गायब थे। पति ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर उसकी पत्नी को भगा ले जाया गया है। अनहोनी की आशंका से चिंतित पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know