राजकुमार गुप्ता
मथुरा। इस विभाग की जिम्मेदारी है खाद्य उत्पादों और दवाओं की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने के अलावा इस विभाग की जिम्मेदारी जनपद के लोगों को अच्छी गुणवत्ता और शुद्धता के साथ सुरक्षित दवाएं और सौंदर्य प्रसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग के औषधि अनुभाग को कार्य सौंपा गया है जिसके लिए निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में है। इस पूरे विभाग के पास जनपद में वर्ष भर में आने वाले करीब सात करोड़ श्रद्धालुओं और 35 लाख से अधिक स्थानीय जनता के खानपान, दवा, सौंदर्य प्रधान सहित दूसरी जरूरी वस्तुओं की शुद्धता और मानक सुनिश्चित करना है। विभाग उपर से मिलने वाले सैंपलिंग लक्ष्य पूरे भी करता है। सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाते हैं और दवा किया जाता है कि जनपद में खाद्य, दवा, सौंदर्य प्रसाधन सहित दूसरी वस्तुओं की शुद्धता और गुणवत्ता बेहतर है। जबकि विभाग के पास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी तक मानव संसाधन के नाम पर मात्र 15 लोग हैं। जबकि विभाग के पास सिर्फ दो गाड़ियां हैं। ये अधिकारी और कर्मचारी वर्षभर सतत काम नहीं कर सकते हैं। इनमें से हर समय कई लोग छुट्टी पर भी रहते हैं। ये मानव संसाधन भी आभासी रहता है। इनमें तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी वह भी शामिल हैं जो नगर निगम के अधीन कार्य करते हैं।

ये हैं विभाग के पास मानव संसाधन
विभाग के पास वर्तमान में एक ड्रग इंस्पेक्टर, आठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम के तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एक चीफ और एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी यानी संयुक्त खाद्य आयुक्त और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। जिनके भरोसे मथुरा जनपद की इतनी बड़ी जनसंख्या और बाहर से प्रतिदिन आने वाले करीब एक से डेढ़ लाख लोगों की जिम्मेदारी है।

ड्यूटी के लिए निजी वाहन करते हैं उपयोग
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में ड्यूटी के लिए निजी वाहन का उपयोग करते हैं। जब कही रेड करनी होती है तो सरकारी वाहन का उपयोग किया जा सकता है। रेड के समय कम से कम दो खाद्य सुरक्षा अधिकारी का मौजूद रहना आवश्यक है।


लगातार चेकिंग की जा रही है, लक्ष्य के सापेक्ष सैंपलिंग हुई है। नए वर्ष को लेकर विभाग सतर्क है। इस अवसर पर बडी संख्या में लोग धार्मिक पर्यटन के लिए आते हैं। विभाग अपनी ओर से लगातार और बेहतर परिणाम दे रहा है।  
-धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त खाद्य आयुक्त

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने